scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशउप्र में एक माह में टीबी के 9340 मरीज़ों की पहचान की गई

उप्र में एक माह में टीबी के 9340 मरीज़ों की पहचान की गई

Text Size:

लखनऊ, 12 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में एक विशेष अभियान के तहत एक माह के दौरान टीबी के 9340 मरीज़ों की पहचान की गयी है। रविवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत सात दिसंबर से प्रदेश के 15 जनपदों में 9,340 लोगों को टीबी से संक्रमित पाया गया। इन सभी लोगों का इलाज शुरू हो चुका है।

राज्य क्षय रोग (टीबी) अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र भटनागर ने बताया कि इन 15 जनपदों के लगभग 35 लाख लोगों की टीबी के संभावित लक्षणों के आधार पर जांच की गई जिनमें से 9,340 लोगों में टीबी की पुष्टि हुई।

भटनागर ने बताया कि सर्वाधिक 1175 मरीज सीतापुर में और सबसे कम 258 अमेठी में मिले हैं। इसके बाद सिद्धार्थनगर में 900, रामपुर में 858, बाराबंकी में 800 व रायबरेली में 711 टीबी मरीजों की पुष्टि हुई।

डॉ. भटनागर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी 75 जिलों में यह अभियान शुरू हो चुका है।

भाषा आनन्द नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments