scorecardresearch
Thursday, 6 February, 2025
होमदेशअर्थजगतसिग्नेचर ग्लोबल ने प्रीमियम घर बनाने के लिए गुरुग्राम में 300 करोड़ रुपये में 16 एकड़ जमीन खरीदी

सिग्नेचर ग्लोबल ने प्रीमियम घर बनाने के लिए गुरुग्राम में 300 करोड़ रुपये में 16 एकड़ जमीन खरीदी

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने गुरुग्राम में एक आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए लगभग 300 करोड़ रुपये में 16.12 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी मध्यम आय और प्रीमियम आवासीय संपत्तियों की मांग को लेकर उत्साहित है।

यह जमीन हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 71 स्थित साउथर्न पेरिफेरल रोड में है।

सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमने प्रीमियम (महंगे घर) आवासीय परियोजना के विकास के लिए गुरुग्राम में 16 एकड़ जमीन खरीदी है।”

उन्होंने कहा कि इस परियोजना में कुल विकास क्षमता करीब 27-28 लाख वर्ग फुट क्षेत्र की होगी।

जमीन की कीमत के बारे में पूछे जाने पर अग्रवाल ने कहा कि जमीन की खरीद में कुल निवेश करीब 300 करोड़ रुपये है।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने पहले जमीन मालिक के साथ संयुक्त विकास समझौता किया था, लेकिन अब उसे रद्द कर पूरी जमीन खरीद ली है।

अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने आंतरिक स्रोतों से यह जमीन खरीदी है, क्योंकि कंपनी परिचालन अधिशेष पैदा कर रही है।

सिग्नेचर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जमीन की तलाश जारी रखेगी। कंपनी का इरादा नोएडा और ग्रेटर नोएडा के आवास बाजारों में प्रवेश करने काहै, गुरुग्राम से अपने कदमों का विस्तार कर रही है, जहां इसकी महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी है।

अग्रवाल ने कहा कि मध्यम आय और प्रीमियम आवास की मांग मजबूत बनी हुई है।

इसी महीने सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग में दो गुना से अधिक की वृद्धि के साथ 2,770 करोड़ रुपये की सूचना दी थी।

कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 1,260 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं।

अग्रवाल ने बिक्री बुकिंग में वृद्धि का श्रेय कंपनी में ग्राहकों के भरोसे को दिया।

वित्त वर्ष 2023-24 में सिग्नेचर ग्लोबल ने 7,270 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की और चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments