scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमविदेशपाकिस्तान: कोयला खदान में विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई

पाकिस्तान: कोयला खदान में विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई

Text Size:

कराची, 12 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में मीथेन गैस से हुए विस्फोट के कारण एक कोयला खदान ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

क्वेटा से लगभग 40 किलोमीटर दूर संजदी इलाके में बुधवार शाम को कोयला खदान ढहने से 12 मजदूर फंस गए थे।

प्रांत के खनन विभाग के प्रमुख अब्दुल्ला शावानी ने बताया कि तीन दिनों के बचाव कार्य में शनिवार रात तक 11 शव बरामद किए गए और बचावकर्मी अब भी खदान के अंदर अंतिम मजदूर की तलाश कर रहे हैं।

शावानी ने कहा कि अब कर्मचारी के जीवित रहने की संभावना बहुत कम है। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा, ‘‘यह घटना गैस इकट्ठा होने के कारण हुई।’’

भाषा शोभना सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments