नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार शाम को हल्की बारिश हुई और शहर का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह शहर में कोहरे की मोटी परत छाने के कारण दृश्यता कम हो गई और रेल परिचालन प्रभावित हुआ है जिससे 45 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं।
आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा जो मौसम के औसत से तीन डिग्री कम है।
मध्य दिल्ली क्षेत्र सहित राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार सफदरजंग में रात 12:30 बजे से 1:30 बजे तक न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर रही, जो उसके बाद सुधर कर 200 मीटर हो गई तथा सुबह 7:30 बजे तक दृश्यता 200 मीटर ही रही।
आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम में सामान्य है। दिन में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा।
मौसम विभाग ने रविवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.