scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतपिछले साल भारत से मलेशिया जाने वाले पर्यटक 72 प्रतिशत बढ़े

पिछले साल भारत से मलेशिया जाने वाले पर्यटक 72 प्रतिशत बढ़े

Text Size:

चेन्नई, 11 जनवरी (भाषा) उड़ान सेवाएं बेहतर होने से पिछले साल भारत से मलेशिया जाने वाले यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड 71.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। मलेशिया के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

चेन्नई में मलेशिया के महावाणिज्यदूत सरवण कुमार कुमारवासगम ने कहा कि मलेशिया में वर्ष 2024 के दौरान भारत से 10,09,114 पर्यटक पहुंचे जो 2023 की तुलना में 71.7 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने कहा कि इस वृद्धि में चेन्नई से पेनांग, बेंगलुरु से लंगकावी और बेंगलुरु से कुआलालंपुर सहित नए उड़ान मार्गों की अहम भूमिका रही। इसके अलावा भारतीय नागरिकों के लिए वीजा छूट बढ़ाए जाने से भी भारतीय पर्यटकों की तादाद बढ़ी है।

कुमारवासगन ने एक बयान में कहा कि मलेशिया द्वारा भारतीय नागरिकों के लिए 30-दिवसीय वीजा छूट को दिसंबर, 2026 तक बढ़ाया जाना दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ाने में एक ‘महत्वपूर्ण मील का पत्थर’ साबित हुआ।

उन्होंने कहा, ‘यह तमिलनाडु और पूरे भारत के लोगों के लिए वीजा के लिए आवेदन करने की परेशानी के बिना मलेशिया की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राचीन समुद्र तटों और जीवंत शहरों को देखने का सुनहरा अवसर है।’

‘टूरिज्म मलेशिया’ के निदेशक (चेन्नई) हिशमुद्दीन मुस्तफा ने कहा कि वीजा छूट न केवल यात्रा को आसान बनाती है बल्कि भारतीय पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य होने की मलेशिया की प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करती है।

मुस्तफा ने कहा, ‘रणनीतिक साझेदारी और मजबूत प्रचार अभियानों के साथ हमारा लक्ष्य मलेशिया के अद्वितीय आतिथ्य, विविध आकर्षण और छिपे हुए रत्नों को प्रदर्शित करना है।’

इस अवसर पर मलेशिया के शीर्ष अधिकारियों ने ‘विजिट मलेशिया वर्ष 2026’ के प्रतीक चिह्न (लोगो) का भी अनावरण किया।

भाषा प्रेम प्रेम अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments