नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) मांग में तेजी बनी रहने से रियल एस्टेट कंपनी सनटेक रियल्टी की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के दौरान 40 प्रतिशत बढ़कर 635 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी ने शुक्रवार की रात को शेयर बाजारों को इसकी सूचना दी। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की बिक्री बुकिंग 455 करोड़ रुपये थी।
इसके साथ वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में कंपनी की बिक्री बुकिंग 34 प्रतिशत बढ़कर 1,661 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में इसकी बिक्री बुकिंग 1,237 करोड़ रुपये थी।
मुंबई स्थित सनटेक रियल्टी देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपरों में से एक है।
भाषा प्रेम प्रेम अनुराग
अनुराग
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.