scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशओडिशा के संस्कृत विद्वान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर महाकाव्य लिखा

ओडिशा के संस्कृत विद्वान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर महाकाव्य लिखा

Text Size:

ब्रह्मपुर (ओडिशा), 11 जनवरी (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले के एक संस्कृत विद्वान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन और कार्यों पर संस्कृत भाषा में एक महाकाव्य लिखा है।

राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपति में एसोसिएट प्रोफेसर सोमनाथ दास द्वारा लिखित और सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, वेरावल, गुजरात द्वारा प्रकाशित 700 पन्नों की कृति ‘नरेन्द्र आरोहणम’ का पिछले सप्ताह वेरावल में आयोजित एक युवा महोत्सव में विमोचन किया गया।

इस पुस्तक में 12 अध्यायों में 1,200 श्लोक हैं, जिनमें अंग्रेजी और हिंदी में वर्णन है। इसमें मोदी की जीवन यात्रा, उनके बचपन की गतिविधियों, गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप में और प्रधानमंत्री के रूप में उनके दूसरे कार्यकाल तक का वर्णन किया गया है।

दास (48) ने कहा, ‘‘गुजरात के एक साधारण परिवार में जन्मे मोदी ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे और आज वह दुनिया के सभी युवाओं के लिए आदर्श बन गए हैं। उनकी राजनीतिक यात्रा और जीवन का संघर्ष हमेशा इतिहास में अंकित रहेगा। इसलिए मैंने ऐसे व्यक्तित्व के जीवन और कार्यों को संस्कृत में लिखने का फैसला किया है।’’

दास ने कहा कि इस पुस्तक को पूरा करने में उन्हें चार वर्ष से अधिक का समय लगा, जिसमें संस्कृत प्रोफेसरों सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं।

दास ने कहा कि वह कभी मोदी से नहीं मिले हैं, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री के जीवन और कार्यों के बारे में विभिन्न पुस्तकों, पत्रिकाओं, उनके भाषणों और उनके मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ तथा अन्य माध्यमों से सामग्री एकत्र की है।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments