scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशकांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री से असम की खनन त्रासदी की एसआईटी जांच कराने की अपील की

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री से असम की खनन त्रासदी की एसआईटी जांच कराने की अपील की

Text Size:

गुवाहाटी, 11जनवरी (भाषा) कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने शनिवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर असम में हुई खनन त्रासदी की एसआईटी (विशेष जांच दल ) से जांच की मांग की है।

असम में इस त्रासदी में एक कोयला खदान में चार मजदूरों की मौत हो गई थी।

गोगोई ने यह भी आरोप लगाया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में ‘कानून को कड़ाई से नहीं लागू करने और स्थानीय मिलीभगत’ के कारण ‘अवैध खनन बेरोकटोक जारी है।’

दीमा हसाओ जिले के उमरांगसू में सोमवार को एक कोयला खदान में अचानक पानी भर जाने से नौ मजदूर फंस गए और अब तक चार मजदूरों के शव बरामद किए गये हैं।

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने कहा, ‘‘आज बचाव अभियान का छठा दिन है लेकिन दीमा हसाओ में अवैध कोयला खदान में फंसे कोयला खनिकों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। असम में अवैध खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है, क्योंकि कानून के कड़ाई से लागू नहीं किये जाने तथा स्थानीय मिलीभगत के कारण इसे बढ़ावा मिल रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस त्रासदी की तत्काल एसआईटी जांच कराने की अपील की है। इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। इसके अलावा, सुरक्षा, भ्रष्टाचार और पर्यावरण को होने वाले नुकसान के व्यापक मुद्दों पर भी ध्यान देने की जरूरत है।’’

गोगोई ने कहा कि प्रभावित परिवार इंसाफ के हकदार हैं और ‘हमें बिल्कुल यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।’’

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments