पालघर, 11 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में दो अज्ञात बदमाशों ने 60 वर्षीय एक जौहरी पर कथित तौर पर हमला किया और रिवॉल्वर के बल पर उससे 45 लाख रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे वसई शहर के अग्रवाल इलाके में हुई।
पुलिस उपायुक्त पूर्णिमा श्रृंगी चौगुले ने बताया कि आभूषण की दुकान के बंद होने के समय दो व्यक्ति वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक ने नकाब पहना हुआ था, जबकि दूसरे व्यक्ति ने सिर पर हेलमेट पहना हुआ था।
अधिकारी ने बताया कि जौहरी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था, तभी दो व्यक्ति दुकान में घुसे और उस पर रिवॉल्वर तान दी। उन्होंने उसे एक ओर धकेल दिया और अंदर रखी आभूषणों की ट्रे निकाली और जौहरी के सिर पर रिवॉल्वर से वार करके मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि आरोपी 45 लाख रुपये मूल्य का 600 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए।
अधिकारी ने बताया कि हमले में जौहरी को चोट आयी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है।
माणिकपूर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(3) (डकैती) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र के सभी छह पुलिस थानों को सचेत कर दिया गया है।
भाषा योगेश अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.