scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल सीआईडी ​​ने अर्जुन सिंह, उनके बेटे को 13 जनवरी को पेश होने को कहा

पश्चिम बंगाल सीआईडी ​​ने अर्जुन सिंह, उनके बेटे को 13 जनवरी को पेश होने को कहा

Text Size:

कोलकाता, 11 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल सीआईडी ​​ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह तथा उनके बेटे को नया समन जारी करके 13 जनवरी को अपने जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि भाटपारा नगर पालिका द्वारा 4.5 करोड़ रुपये की निविदाओं को मंजूरी दिए जाने से संबंधित वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले में यह समन जारी किया गया है।

आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के ​​अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सिंह और उनके बेटे को भाटपारा नगर पालिका द्वारा जारी निविदाओं से जुड़े वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले में 13 जनवरी को अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।’’

सिंह इसी मामले के सिलसिले में नौ जनवरी को सीआईडी ​​के समक्ष पेश हुए थे। हालांकि, उनके बेटे पवन सिंह उस दिन सीआईडी ​​के सामने पेश नहीं हुए थे।

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments