scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअसम में कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का शव बरामद

असम में कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का शव बरामद

Text Size:

गुवाहाटी, 11 जनवरी (भाषा) असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का शव शनिवार को बचाव अभियान के दौरान बरामद किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं। पहला शव बुधवार को खदान से निकाला गया था।

दोनों मजदूर उन नौ मजदूरों में शामिल थे जो सोमवार को उमरंगसो स्थित खदान में अचानक पानी भर जाने के कारण फंस गए थे।

अधिकारी ने बताया, ‘बचाव अभियान आज सुबह फिर से शुरू हुआ और फंसे हुए मजदूरों की तलाश के छठे दिन एक और शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान दीमा हसाओ के कलामाटी के एक गांव के निवासी 27 वर्षीय लिजेन मगर के रूप में हुई है। नेपाल के रहने वाले एक मजदूर का शव पहले ही बरामद किया जा चुका है।’

अधिकारी ने बताया कि तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और कोल इंडिया द्वारा लाई गई विशेष मशीनों से 340 फुट गहरी खदान से पानी निकालने का काम किया जा रहा है।

भाषा योगेश जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments