नारायणपुर, 10 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को दो स्थानों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में हुए धमाके की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने यहां बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि ओरछा थाना क्षेत्र के कुरुषनार गांव में दबाव की वजह से आईईडी में हुए धमाके में एक ग्रामीण की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि जानकारी को सत्यापित किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में शुभम पोडियम (20) ने ओरछा क्षेत्र के ही आदेर-इटुल रोड पर लगाए गए आईईडी पर गलती से पैर रख दिया जिससे हुए धमाके में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि पोडियम को पहले ओरछा के एक अस्पताल में ले जाया गया और बाद में आगे के इलाज के लिए नारायणपुर ले जाया गया।
नक्सली अक्सर बस्तर क्षेत्र के आंतरिक इलाकों में सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए सड़कों और जंगल में कच्चे रास्तों पर आईईडी लगाते हैं। बस्तर क्षेत्र के अंतर्गत नारायणपुर सहित सात जिले आते हैं।
पुलिस ने कहा कि पहले भी आम लोग नक्सलियों द्वारा बिछायी गयी बारूदी सुरंगों के चपेट में आए हैं।
छह जनवरी को राज्य के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाकर आईईडी में धमाका किया गया था जिसकी चपेट में पुलिस का एक वाहन आ गया था और उसमें सवार आठ पुलिसकर्मी और वाहन का चालक मारा गया था।
भाषा धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.