scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशबलिया में पूर्व विधायक समेत तीन के खिलाफ घोटाला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

बलिया में पूर्व विधायक समेत तीन के खिलाफ घोटाला करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

बलिया (उप्र), 10 जनवरी (भाषा) बलिया जिले के नगरा थाना में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व विधायक छोटे लाल राजभर सहित तीन व्यक्तियों के विरुद्ध अदालत के आदेश पर विधायक निधि की पांच लाख रुपये की धनराशि का घोटाला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, नगरा थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी विजय नारायण सिंह की तहरीर पर चिलकहर विधानसभा क्षेत्र के बसपा के पूर्व विधायक छोटे लाल राजभर के साथ ही अजय कुमार सिंह और मनोज कुमार पांडेय के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 ( 5), 319(2) और 318 (4) में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि सिंह ने आरोप लगाया है कि अजय कुमार सिंह और मनोज कुमार पांडेय ने सांठगांठ कर चिलकहर विधानसभा क्षेत्र के बसपा के तत्कालीन विधायक (1996-2002) छोटे लाल राजभर को 40 फीसदी अनुचित लाभ देकर विधायक निधि से पांच लाख रुपये प्राप्त किये थे लेकिन घोटाला करने के मकसद से इस पैसे से कोई कार्य नहीं कराया।

रसड़ा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि दीवानी न्यायाधीश, सीनियर डिवीजन, बलिया के गत छह दिसंबर के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। चिलकहर विधानसभा सीट से 1996 में बसपा से चुनाव जीते छोटे लाल राजभर वर्तमान में समाजवादी पार्टी में हैं।

भाषा सं आनन्‍द संतोष

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments