कानपुर (उप्र), 10 जनवरी (भाषा) कानपुर जिले की स्वरूप नगर पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कथित कार्यकर्ता को समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक नसीम सोलंकी से फोन पर अभद्र बातचीत करने और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मध्य क्षेत्र के पुलिस उपयुक्त (डीसीपी) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि स्वरूप नगर पुलिस ने आपराधिक धमकी, शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करने और मानहानि के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद स्वरूप नगर निवासी धीरज चड्ढा को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि उसे संबंधित अदालत में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि चड्ढा, जो खुद को भाजपा नेता बताते हैं, ने सीसामऊ से हाल के उपचुनाव में निर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी को फोन पर अपशब्द कहे।
नसीम सोलंकी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि चड्ढा ने न केवल उन्हें पीटने की धमकी दी, बल्कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को भी गाली दी।
एक अधिकारी ने बताया कि बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद चड्ढा के कथित दुर्व्यवहार से नाराज सपा विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पुलिस आयुक्त (कानपुर) अखिल कुमार को मामले से अवगत कराया, जिन्होंने स्वरूप नगर पुलिस को मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कहा।
पुलिस के मुताबिक, मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो आपराधिक धमकी, जानबूझकर अपमान और मानहानि से संबंधित है। भाजपा के जिला अध्यक्ष (उत्तर) दीपू पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गिरफ्तार धीरज चड्ढा का भाजपा से कोई संबंध नहीं है।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.