scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशहिमाचल: बद्दी स्थित दवा कंपनी में आग लगी

हिमाचल: बद्दी स्थित दवा कंपनी में आग लगी

Text Size:

शिमला, 10 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में शुक्रवार तड़के दवा कंपनी की एक इकाई में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मानकपुर स्थित स्मार्ट लाइफ साइंसेज की इकाई रात में संचालित नहीं होने के कारण कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं था, जिससे इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग से इकाई को भारी नुकसान पहुंचा।

बद्दी, नालागढ़ और वर्धमान टेक्सटाइल्स से दमकल के वाहन घटनास्थल पर पहुंचे।

तड़के करीब चार बजे लगी आग तेजी से फैली और कुछ ही देर में इसने दवा कंपनी की इकाई के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया। आग बुझाने में कई घंटे लग गए।

अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए गहन प्रयास किए गए। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

भाषा

यासिर पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments