scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशप्रवासी भारतीय दिवस में शिरकत करने वालों के लिए पुरी जगन्नाथ मंदिर पसंदीदा स्थान

प्रवासी भारतीय दिवस में शिरकत करने वालों के लिए पुरी जगन्नाथ मंदिर पसंदीदा स्थान

Text Size:

भुवनेश्वर, 10 जनवरी (भाषा) पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन में शिरकत करने वाले प्रवासी भारतीयों के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन गया है।

राज्य पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पुरी, खुर्दा (भुवनेश्वर), कटक और जाजपुर, इन चार जिलों में चिह्नित 28 पर्यटन स्थलों पर सम्मेलन के पहले दो दिन (आठ और नौ जनवरी) के दौरान 3,400 प्रवासी भारतीयों का आगमन हुआ।

सम्मेलन के दौरान ओडिशा की समृद्ध कला, शिल्प, संस्कृति और विरासत का प्रदर्शन किया गया, जिसमें 24 देशों के भारतीय प्रवासियों ने भाग लिया।

प्रवासी भारतीय पर्यटकों का ध्यान रख रहे विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से 2,300 पर्यटक पुरी के जगन्नाथ मंदिर के अलावा कोणार्क के सूर्य मंदिर और रघुराजपुर कला गांव सहित अन्य निकटवर्ती स्थलों पर गए।

मॉरीशस से आईं प्रवासी भारतीय मीनाका गुनेस ने कहा कि पहली बार जगन्नाथ मंदिर में दर्शन कर वह धन्य महसूस कर रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछली चार पीढ़ियों से मॉरीशस में रह रहे हैं। जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने का अवसर प्राप्त होना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है।’’

ओमान में रहने प्रवासी भारतीय व्यवसायी बाबूलाल कनौजिया ने कहा कि उन्होंने बृहस्पतिवार को पुरी में जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए अद्भुत समय था और ओडिशा की मेरी यात्रा सफल रही।’’

कुवैत में बसे ऋत्विक की ओडिशा प्रवास के दौरान सूर्य मंदिर और पुरी जगन्नाथ मंदिर जाने की योजना है।

जगन्नाथ मंदिर के अलावा, आगंतुकों ने ‘ब्लू फ्लैग’ समुद्र तट का भी दौरा किया और पुरी में जारी समुद्र तट महोत्सव एवं पतंग महोत्सव में कुछ समय बिताया।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments