scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशमंगलुरु साइबर धोखाधड़ी मामले में केरल का व्यक्ति गिरफ्तार

मंगलुरु साइबर धोखाधड़ी मामले में केरल का व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

मंगलुरु, 10 जनवरी (भाषा) मंगलुरु सिटी साइबर इकोनॉमिक एंड नारकोटिक्स (सीईएन) अपराध पुलिस ने ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में केरल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सऐप के जरिए पीड़ित को शेयर बाजार में निवेश पर अधिक मुनाफा देने का वादा करके ललचाया। उसने पीड़ित से कई लेन-देन में कुल 10.32 लाख रुपये हस्तांतरित करा धोखाधड़ी की।

पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि आरोपी की पहचान केरल के त्रिशूर निवासी निधिन कुमार के एस के तौर पर हुई है और जांच में पता चला कि आरोपी के बैंक खाते में एक लाख रुपए जमा किए गए थे।

विज्ञप्ति में बताया गया कि उसने कथित तौर पर कमीशन के लिए कई खातों में पैसे अंतरित किए। बृहस्पतिवार को गिरफ्तारी के बाद उसे अदालत में पेश किया गया।

अन्य आरोपियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments