इंदौर (मध्यप्रदेश), 10 जनवरी (भाषा) शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की इंदौर इकाई ने वर्ष 2024 के दौरान कई ट्रेन से चुराए गए करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के 710 मोबाइल फोन ढूंढ़ निकाले और इन उपकरणों को उनके मालिकों को लौटा दिया। जीआरपी की एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उप महानिरीक्षक (रेल) मोनिका शुक्ला ने जीआरपी की इंदौर इकाई के वार्षिक निरीक्षण के बाद संवाददाताओं को बताया,‘‘हमने 2024 में रेल यात्रियों से चुराए गए 710 मोबाइल फोन अलग-अलग राज्यों से ढूंढ़ निकाले। इन उपकरणों को आरोपियों से बरामद करके इनके मालिकों को लौटा दिया गया।’’
उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों को लौटाए गए मोबाइल फोन की कुल कीमत एक करोड़ रुपये के आस-पास है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने यह भी बताया कि वर्ष 2024 में इंदौर क्षेत्र में रेल यात्रा के दौरान अपने परिवार से बिछड़े 148 बच्चों को उनके परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया जिनमें 69 लड़कियां शामिल हैं।
भाषा हर्ष संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.