scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमखेलआईसीसी चेयरमैन जय शाह को अपनी एसजीएम में सम्मानित करेगा बीसीसीआई

आईसीसी चेयरमैन जय शाह को अपनी एसजीएम में सम्मानित करेगा बीसीसीआई

Text Size:

मुंबई, 10 जनवरी (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की राज्य इकाइयां बोर्ड की रविवार को यहां होने वाले विशेष आम बैठक (एसजीएम) से इतर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय शाह को सम्मानित करेंगी।

बीसीसीआई के पूर्व सचिव शाह पिछले साल अगस्त में निर्विरोध चुने जाने के बाद सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन बने। उन्होंने एक दिसंबर को पदभार संभाला। शाह ने ग्रेग बार्कले का स्थान लिया जिन्होंने तीसरा कार्यकाल नहीं लेने का फैसला किया।

शाह अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई सचिव और जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष थे।

शाह हालांकि एसजीएम का हिस्सा नहीं बनेंगे क्योंकि वह अब बीसीसीआई के पदाधिकारी नहीं हैं।

एसजीएम बीसीसीआई के नए सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव के लिए बुलाई गई है।

भाषा पंत

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments