scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतइरेडा का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ करीब 27 प्रतिशत बढ़कर 425.37 करोड़ रुपये

इरेडा का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ करीब 27 प्रतिशत बढ़कर 425.37 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर करीब 27 प्रतिशत बढ़कर 425.37 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, परिचालन आय तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में 35.57 प्रतिशत बढ़कर 1,698.99 करोड़ रुपये हो गई। यह गत वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 1,253.20 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में कर पश्चात लाभ (पीएटी) या शुद्ध लाभ में 26.77 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के 335.54 करोड़ रुपये से बढ़कर 425.37 करोड़ रुपये हो गया।

इरेडा के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में हमारा उत्कृष्ट प्रदर्शन भारत की नवीकरणीय ऊर्जा की ओर बदलाव यात्रा में तेजी लाने की इरेडा की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments