नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) भारत के अनुभवी बल्लेबाज लोकेश राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से कोलकाता में शुरू होने वाली सफेद गेंद की श्रृंखलाओं से विश्राम मिलने की संभावना है।
इंग्लैंड की टीम भारत के इस दौरे पर पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी।
राहुल की हालांकि 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा जबकि बाकी मैच मेजबान देश पाकिस्तान में होंगे।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को पीटीआई को बताया, ‘‘उन्होंने इंग्लैंड श्रृंखला से ब्रेक मांगा है, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।’’
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया लेकिन राहुल उन कुछ बल्लेबाजों में से थे जिन्होंने रन बनाए। वह 10 पारियों में 30.66 की औसत से 276 रन बनाकर भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
सीमित ओवरों की टीम में राहुल को जगह बनाने के लिए ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज की चुनौती का सामना करना होगा।
भाषा आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.