scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशदिल्ली: दोपहर में धूप खिली, अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी

दिल्ली: दोपहर में धूप खिली, अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बीते कई दिनों तक सर्द हवाएं चलने के बाद बृहस्पतिवार दोपहर को धूप खिली और अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है।

दिल्ली में दिन के समय आसमान साफ ​​रहा और सुबह हल्का कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग के अनुसार आर्द्रता का स्तर 87 दर्ज किया गया।

हालांकि, बृहस्पतिवार की सुबह बहुत अधिक ठंड रही और न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को यह 7.4 डिग्री सेल्सियस था।

इस बीच, प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में वायु प्रदूषण के स्तर में तेज वृद्धि से वायु गुणवत्ता पर केंद्र के पैनल ने चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को फिर से लागू किया।

दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि दर्ज की गई और धीमी हवाओं तथा कोहरे के कारण शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 357 पर पहुंच गया, जो बुधवार को 297 था।

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के स्तर में कमी लाने की रणनीति बनाने के लिए जिम्मेदार वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने क्षेत्र के अधिकारियों को स्थिति को और खराब होने से रोकने के लिए जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत निर्धारित प्रदूषण रोधी उपायों को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है।

भाषा यासिर संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments