नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) भारतीय नौसेना का नौकायन पोत (आईएनएसवी) ‘तारिणी’ बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा (आईडीएल) को पार कर गया, जो चालक दल के वैश्विक जलयात्रा अभियान के दौरान एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। तारिणी पर दो महिला अधिकारी भी सवार हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जैसे ही पोत पूर्व की ओर रवाना हुआ, चालक दल ने तारीख में परिवर्तन के लिए अपनी घड़ियां थाम लीं, जो लगातार दो कैलेंडर दिनों के सम्मिश्रण का प्रतीक था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तारिणी ने आज भारतीय मानक समय (आईएसटी) के अनुसार पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा (आईडीएल) को सफलतापूर्वक पार कर लिया।’’
‘नाविक सागर परिक्रमा-2’ के तहत ‘तारिणी’ पोत वैश्विक परिक्रमा यात्रा कर रहा है। यह भारतीय नौसेना का एक अभियान है। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने इस पोत को दो अक्टूबर, 2024 को गोवा से हरी झंडी दिखाई थी।
भाषा शफीक नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.