जयपुर, नौ जनवरी (भाषा) राजस्थान के गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने बृहस्पतिवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रयास भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना है।
बेढ़म ने यहां मीडिया से कहा, ‘‘हम भ्रष्टाचार मुक्त शासन मुहैया कराएंगे, अपराध मुक्त और विकास की दृष्टि से शीर्ष राजस्थान बनाएंगे।’’
उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस नेताओं की मति भ्रमित हो गई और वे जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के नेता अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जनता को गुमराह करते हुए बयानबाजी कर रहे हैं।’’
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के विकास को केंद्रित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना को साकार करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। भाजपा का ध्येय, कर्तव्य और संकल्प है कि इन वर्गों का उत्थान करके राजस्थान को विकास की दृष्टि से शीर्ष राज्य बनाया जाए।’’
भाषा पृथ्वी सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.