चंडीगढ़, नौ जनवरी (भाषा) पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित हथियार तस्करी से जुड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए बृहस्पतिवार को उसके एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, गिरोह का संचालन दुबई से फरार तस्कर मनजोत सिंह उर्फ मन्नू द्वारा किया जा रहा था।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ काका के रूप में हुई है, जो तरनतारन के हवेलियां गांव का रहने वाला है और वर्तमान में अमृतसर ग्रामीण के सैदपुर गांव में रह रहा था।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने दो, 9एमएम की ग्लॉक और .30 बोर की एक चीन निर्मित समेत कुल अत्याधुनिक तीन पिस्तौल के साथ चार कारतूस जब्त किए हैं।
अधिकारी के अनुसार, दुबई में रहने वाले भारतीय नागरिक मनजोत के बारे में यह गुप्त सूचना मिली थी कि वह भारत में अपने सहयोगियों की मदद से पाकिस्तान के रास्ते हथियार तस्करी का गिरोह संचालित कर रहा है। इसके आधार पर अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने एक अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि टीम ने गुरप्रीत सिंह को राम तीरथ गांव से लिंक रोड पर खुरमानियां अमृतसर गांव से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह हथियार की खेप पहुंचाने जा रहा था।
डीजीपी ने बताया कि शुरूआती जांच से सामने आया कि मनजोत, ‘नेटवर्क’ का सरगना है और वह पाकिस्तान स्थित हथियार तस्करों से संपर्क करने के लिए ‘एन्क्रिप्टेड ऐप’ का इस्तेमाल कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, मनजोत के खिलाफ तरनतारन के सराय अमनंत खान थाने में मादक पदार्थ के संबंध में मामला दर्ज है और वह 2022 से वांछित था।
पुलिस ने बताया कि गुरप्रीत सिंह के खिलाफ भी सराय अमनंत खां पुलिस थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज है।
भाषा यासिर संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.