scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पहुंचे

प्रधानमंत्री मोदी प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पहुंचे

Text Size:

भुवनेश्वर, नौ जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18वें प्रवासी भारतीय दिवस-2025 का उद्घाटन करने के लिए बृहस्पतिवार को यहां जनता मैदान पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि वह चार प्रदर्शनियों का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद वह केंद्र तथा राज्य के मंत्रालयों व विभागों की प्रदर्शनियों और प्रचार स्टॉल का अवलोकन करेंगे।

प्रवासी भारतीय दिवस का 18वां संस्करण आठ जनवरी से 10 जनवरी तक विदेश मंत्रालय और ओडिशा सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का विषय ‘विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान’ है।

सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करने के अलावा, प्रधानमंत्री प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को रिमोट के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली यह सेवा भारतीय प्रवासियों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है जो तीन सप्ताह तक उन्हें भारत के कई पर्यटन और धार्मिक स्थलों का सफर कराएगी।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments