scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशनिर्वाचन आयोग का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का उत्कृष्ट रिकॉर्ड: बिरला

निर्वाचन आयोग का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का उत्कृष्ट रिकॉर्ड: बिरला

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का उत्कृष्ट रिकॉर्ड रहा है।

लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बिरला ने लंदन में ब्रिटेन ‘‘हाउस ऑफ कॉमन्स’’ के स्पीकर सर लिंडसे हॉयल के साथ अपनी बैठक के दौरान ये टिप्पणियां कीं।

बिरला ने भारत में संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ मनाए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत का संविधान देश में परिवर्तनकारी सामाजिक-आर्थिक बदलाव का सूत्रधार रहा है।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का उत्कृष्ट रिकॉर्ड रहा है।

उनका कहना था कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र है जिसमें लगभग एक अरब मतदाता हैं ।

संसदीय लोकतंत्र के रूप में भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बिरला ने कहा कि विविधताओं के बावजूद, भारत संसदीय संवाद और चर्चा के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में सफल रहा है।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments