scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमविदेशपाकिस्तान में 2025 का पोलियो का पहला मामला सामने आया

पाकिस्तान में 2025 का पोलियो का पहला मामला सामने आया

Text Size:

इस्लामाबाद, आठ जनवरी (भाषा) पाकिस्तान में 2025 का पोलियो का पहला मामला सामने आया है। एक मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गयी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले की 13 महीने की बच्ची में पोलियो के वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर में नेशनल रेफरेंस लैब के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया कि लड़की में 25 नवंबर को पहली बार पोलियो के लक्षण दिखे थे, उसमें वाइल्ड पोलियोवायरस टाइप-1 संक्रमण की पुष्टि हुई है।

पाकिस्तान में वर्ष 2024 में पोलियो के 68 मामले दर्ज किए गए थे, जिनमें से खैबर पख्तूनख्वा में 21 मामले थे। बलूचिस्तान में 27 मामले, सिंध में 19 मामले, जबकि पंजाब और इस्लामाबाद में पोलियो वायरस का एक-एक मामला सामने आया था।

पाकिस्तान द्वारा 2024 में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को उनके घर पर पोलियो के मुफ्त टीके उपलब्ध कराने के लिए बड़े पैमाने पर कई टीकाकरण अभियान चलाए जाने के बावजूद वायरस का प्रकोप जारी है।

भाषा रवि कांत रवि कांत मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments