scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशतमिलनाडु के नेताओं ने रॉकेट वैज्ञानिक वी नारायणन को बधाई दी

तमिलनाडु के नेताओं ने रॉकेट वैज्ञानिक वी नारायणन को बधाई दी

Text Size:

चेन्नई, आठ जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और अन्य नेताओं ने रॉकेट वैज्ञानिक वी नारायणन को अंतरिक्ष विभाग का सचिव और इसरो का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बुधवार को बधाई दी और इस बात पर खुशी जताई कि वह दक्षिणी राज्य से ताल्लुक रखते हैं।

स्टालिन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि राज्य से ताल्लुक रखने वाले नारायणन को शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्होंने वैज्ञानिक को हार्दिक बधाई भी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के मूल निवासी नारायणन ने सरकारी स्कूल में शिक्षा प्राप्त की और इसरो से उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की तथा ‘‘नेतृत्व की भूमिका तक पहुंचने में उनके उत्साह और कड़ी मेहनत की प्रशंसा की जानी चाहिए’’।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसरो निश्चित रूप से नारायणन के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को छुएगा, जिन्होंने देश को वैश्विक स्तर पर ख्याति दिलाने वाले मिशनों – चंद्रयान 2, चंद्रयान 3, आदित्य एल 1, गगनयान में योगदान दिया है और कई अंतरिक्ष कार्यक्रमों में योगदान देना जारी रखा है। नारायणन की यात्रा तमिलनाडु के छात्रों को प्रेरित करेगी।’’

स्टालिन के अलावा पट्टाला मक्कल काचि पीएमके अध्यक्ष डॉ. अंबुमणि रामदास और अन्नाद्रमुक के नेता टीटीवी दिनाकरन ने नारायणन की सराहना की।

नारायणन इसरो में एक प्रख्यात वैज्ञानिक हैं और उन्हें लगभग चार दशकों का अनुभव है। उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष संगठन में विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य किया है।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments