scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशदिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने ‘जीवन रक्षा योजना’ के तहत 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया

दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने ‘जीवन रक्षा योजना’ के तहत 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने दिल्ली में सत्ता में आने पर बुधवार को ‘‘जीवन रक्षा योजना’’ के तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रस्तावित योजना क्रांतिकारी साबित होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावनाएं बढ़ रही हैं। मेरा मानना ​​है कि यह देश के लिए भी जरूरी है।’’

गहलोत ने यह भी कहा कि प्रस्तावित योजना दिल्लीवासियों की स्वास्थ्य देखभाल संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के वास्ते पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इस घोषणा के दौरान पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का नारा ‘‘होगी हर जरूरत पूरी, कांग्रेस है जरूरी’’ प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया, जिसमें सभी के लिए आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करने के कांग्रेस के ‘‘वादे’’ पर प्रकाश डाला गया।

गहलोत ने कहा कि प्रस्तावित योजना का उद्देश्य परिवारों को व्यापक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करना है जिसके दायरे में गंभीर बीमारियों, अस्पताल में भर्ती होने और उपचार के लिए चिकित्सा व्यय को शामिल किया जाएगा।

दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments