बेंगलुरू, आठ जनवरी ( भाषा ) कर्नाटक के प्रसिद्ध कृष्णा, देवदत्त पड्डिकल और तमिलनाडु के हरफनमौला वॉशिंगटन सुंदर वडोदरा में बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी नॉकआउट मैचों के लिये उपलब्ध होंगे ।
वहीं आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचों टेस्ट खेलने वाले केएल राहुल ने ब्रेक का अनुरोध किया है और वह नहीं खेलेंगे ।
वहीं 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के लिये राहुल की उपलब्धता पर बाद में फैसला लिया जायेगा । भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी है ।
तमिलनाडु अगर विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल में पहुंचता है तो ही वॉशिंगटन खेल पायेंगे ।
उन्होंने तीन टेस्ट खेलकर 114 रन बनाये और 37 ओवर ही डाले जिसमें उन्हें तीन विकेट मिले ।
सिडनी में पांचवें टेस्ट में छह विकेट लेकर प्रसिद्ध का आत्मविश्वास बढा है ।
पर्थ में एकमात्र टेस्ट खेलने वाले देवदत्त का स्कोर 0 और 25 रन रहा जिसके बाद बाकी चार टेस्ट में उनका चयन नहीं हुआ । उन्होंने दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में चार प्रथम श्रेणी शतक लगाये । देवदत्त और प्रसिद्ध 10 जनवरी को कर्नाटक टीम से जुड़ेंगे जिसे बड़ौदा के खिलाफ वडोदरा में क्वार्टर फाइनल मैच खेलना है ।
नीतिश कुमार रेड्डी विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेल सकेंगे क्योंकि आंध्र की टीम नॉकआउट में नहीं पहुंची है । वह रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में खेलेंगे ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.