scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र में मारे गए सरपंच के परिजनों ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की

महाराष्ट्र में मारे गए सरपंच के परिजनों ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

मुंबई, सात जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले में मंगलवार को पीड़ित के परिजनों ने यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और मामले में न्याय की मांग की।

उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले के आरोपी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। इस दौरान परिजन ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

बीड के केज तालुका के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख को 9 दिसंबर को कथित तौर पर अगवा कर लिया गया और उन्हें प्रताड़ित कर मार डाला गया।

उनके भाई धनंजय और बेटी वैभवी ने शाम को यहां मुख्यमंत्री फडणवीस से उनके आवास पर मुलाकात की।

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए धनंजय देशमुख ने कहा, ‘‘हमने मुख्यमंत्री को आरोपियों के खिलाफ दर्ज पिछली प्राथमिकी के बारे में बताया और न्याय की मांग की। हमने मुख्यमंत्री से मामले में संदिग्धों के सभी कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच करने का भी अनुरोध किया है। पिछले साल 28 मई से अब तक उनके खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।’’

यह पूछे जाने पर किया क्या फडणवीस ने उन्हें कोई आश्वासन दिया, उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने हमें आश्वासन दिया कि इस मामले में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हम अगले दो दिनों में जांच की प्रगति के बारे में भी बताया जाएगा।’’

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments