scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशअर्थजगतटाटा डिजिटल ने सावधि जमा सुविधा के साथ खुदरा निवेश क्षेत्र में कदम रखा

टाटा डिजिटल ने सावधि जमा सुविधा के साथ खुदरा निवेश क्षेत्र में कदम रखा

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) टाटा डिजिटल ने अपने सुपरऐप ‘टाटा न्यू’ पर सावधि जमाओं की सुविधा शुरू करने के साथ खुदरा निवेश क्षेत्र में कदम रखने की मंगलवार को घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहक बिना किसी बचत बैंक खाते के भी अग्रणी वित्तीय संस्थानों के साथ बाजार के जरिये 9.1 प्रतिशत तक की ब्याज दरों पर सावधि जमाओं में निवेश कर सकते हैं।

टाटा डिजिटल के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (वित्तीय सेवाएं) गौरव हजराती ने कहा, ‘‘सावधि जमा बाजार के साथ हमारा लक्ष्य कई विश्वसनीय प्रदाताओं से उच्च-प्रतिफल, निश्चित-रिटर्न तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाना है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह सरल एवं सुरक्षित मंच प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों की पेशकश करने के लिए तैयार किया गया है, जो अनुभवी निवेशकों एवं नए निवेशकों दोनों को आत्मविश्वास व सहजता से अपनी संपत्ति बढ़ाने में सक्षम बनाता है।’’

कंपनी ने कहा कि ग्राहक 1,000 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। ग्राहक विभिन्न प्रकार के निवेश विकल्पों के लिए सूर्योदय लघु वित्त बैंक, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस जैसे बैंकों एवं गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) में से किसी एक को चुन सकते हैं।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments