नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने अनधिकृत कॉलोनियों में 150 गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों को नियमित करने को मंजूरी दे दी है। राज निवास ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
यह मंजूरी सोमवार को दी गई।
बयान के अनुसार, ये स्कूल नरेला, शहीद भगत सिंह कॉलोनी, नजफगढ़, संगम विहार, असोला, नाथूपुरा, देवली, बदरपुर, श्याम विहार, भगत विहार व मुंडका आदि क्षेत्रों में स्थित हैं। ये सभी अनधिकृत कॉलोनियां हैं।
इसमें कहा गया है, “ 20 दिसंबर 2024 को निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों/शिक्षकों के साथ एलजी के ‘संवाद एट राजनिवास’ में इन स्कूलों के नियमितीकरण का मुद्दा प्रमुखता से उठा था। तब सक्सेना ने वादा किया था कि वह इस मामले को देखेंगे और बहुत जल्द इसका समाधान निकालेंगे।’’
बयान में कहा गया है कि इन स्कूलों में ज्यादातर आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के बच्चे पढ़ते हैं और ये विद्यालय 2008 से नियमित किये जाने के इंतजार में थे तथा शिक्षा निदेशालय, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से उत्पीड़न का सामना कर रहे थे।
इसमें कहा गया है कि एलजी ने इन स्कूलों के नियमितीकरण को मंजूरी देते हुए निर्देश दिया है कि यह कार्य लागू भवन उपनियमों, अग्नि सुरक्षा से जुड़े नियमों, संरचनात्मक सुरक्षा/स्थिरता आदि के प्रावधानों के अनुरूप किया जाए।
बयान में कहा गया है कि सक्सेना ने इससे पहले इस मामले पर मुख्य सचिव के साथ शिक्षा विभाग, एमसीडी और डीडीए के अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई थी, जिसमें इन स्कूलों और उनके छात्रों को हो रही कठिनाइयों पर चर्चा की गई थी।
भाषा नोमान पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.