भुवनेश्वर, सात जनवरी (भाषा) ओडिशा सरकार ने पांच क्षेत्रों में 44,793 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी है, जिससे रोजगार के 23,000 अवसर उत्पन्न होंगे।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई उच्च स्तरीय मंजूरी प्राधिकरण (एचएलसीए) की बैठक में ये मंजूरियां दी गईं।
सरकार ने रिफाइनरी तथा पेट्रो रसायन, हरित ऊर्जा उपकरण, जैव प्रौद्योगिकी, इस्पात व रसायन जैसे क्षेत्रों में परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘ इन निवेशों से 23,005 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे, जिससे ओडिशा की औद्योगिक तथा आर्थिक नींव मजबूत होगी।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्कर्ष ओडिशा 2025 से पहले इन बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी मिलना ‘‘राज्य की बढ़ती औद्योगिक ताकत का स्पष्ट संकेत है।’’
माझी ने कहा, ‘‘ इन निवेशों से हजारों नौकरियों सृजित होंगी और ओडिशा के लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर फायदा होगा। हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि ओडिशा एक शीर्ष निवेश गंतव्य बना रहे और राज्य के लोगों के लिए प्रगति व समृद्धि को बढ़ावा मिले।’’
स्वीकृत परियोजनाएं जाजपुर, ढेंकनाल और कटक में फैली हुई हैं जो ओडिशा के औद्योगिक आधार को मजबूत करेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ इन परियोजनाओं के साथ ओडिशा औद्योगिक वृद्धि के एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है और भारत के आर्थिक विकास में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित कर रहा है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.