बलिया (उप्र), सात जनवरी (भाषा) बलिया जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार रात बैरिया थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव की है जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।
अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान हरे राम (55) नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाकी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं जफर खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.