scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमदेशनोएडा में कपड़े की दुकान में लगी आग, महिला की मौत

नोएडा में कपड़े की दुकान में लगी आग, महिला की मौत

Text Size:

नोएडा (उत्तर प्रदेश), सात जनवरी (भाषा) नोएडा में मंगलवार तड़के कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई जिससे एक महिला की मौत हो गई और उसका पति गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में छिजारसी गांव की है जहां मुख्य मार्ग पर स्थित दो मंजिला कपड़े की दुकान में आग लग गई।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सुबह करीब साढ़े तीन बजे घटना की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की चार गाड़ियां को मौके पर भेजा गया।’’

उन्होंने बताया कि घटना के समय इमारत के प्रथम तल पर दुकान के मालिक रोहित शर्मा और उनकी पत्नी विनिता सो रहे थे। हादसे में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।

प्रवक्ता ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मचारियों ने दंपति को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान विनिता (34) ने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि रोहित का उपचार किया जा रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि आग संभवत: शार्ट सर्किट के कारण लगी और मामले की जांच जारी है।

भाषा सं खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments