scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशदिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के लिए यातायात परामर्श जारी किया

दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के लिए यातायात परामर्श जारी किया

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने रविवार दोपहर एक बजे तक के लिए राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वी हिस्सों के लिए यातायात परामर्श जारी किया है।

परामर्श के अनुसार वीवीआईपी दौरे के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली की कुछ सड़कों पर भारी यातायात रहने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच ‘नमो भारत कॉरिडोर’ के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे। वह सुबह 11 बजे ‘कॉरिडोर’ का उद्घाटन कर सकते हैं और फिर साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर जाएंगे।

सुचारू यातायात सुनिश्चित करने और असुविधा से बचने के लिए, राष्ट्रीय राजमार्ग 9, राष्ट्रीय राजमार्ग 24 , गाजीपुर रोड , न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड , गाजीपुर नाला रोड , चिल्ला बॉर्डर से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन और नोएडा लिंक रोड पर यातायात बंद रहेगा।

पुलिस ने गाजीपुर रोड, न्यू आशोक नगर मेट्रो स्टेशन रोड और नोएडा लिंक रोड पर सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे के बीच यात्रा करने वालों को यात्रा में अधिक वक्त लगने के लिए तैयार रहने को कहा है।

भाषा योगेश शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments