सिडनी, पांच जनवरी (भाषा) ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को यहां भारत को छह विकेट से हराकर पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत ली और साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली जहां उसकी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी।
इस हार के साथ भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया।
भारत के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 162 रन बनाकर जीत हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 41 रन बनाए। ब्यु वेबस्टर और ट्रेविस हेड क्रमश: 39 और 34 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया ने लगभग एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है।
भाषा सुधीर
सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.