scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशकर्नाटक: मंगलुरु पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया

कर्नाटक: मंगलुरु पुलिस ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया

Text Size:

मंगलुरु (कर्नाटक), तीन जनवरी (भाषा) मंगलुरु पुलिस ने एक अवैध जुआ अड्डे पर छापा मारकर बृहस्पतिवार को सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के प्रवक्ता ने यहां बताया कि मंगलुरु पुलिस की अपराध शाखा को मूडबिदरी के मंजनाकाट्टे के अरंथाबेट्टू में अवैध जुआ अड्डा संचालित किए जाने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सूचना के आधार पर जुआ अड्डे पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान शरीफ (52), सतीश शेट्टी (46), जीवंधर (48), सुनील कुमार (43), जगदीश आचार्य (43), मनोहर सालियन (56) और जयराम शेट्टी (53) के रूप में की गयी है।

पुलिस ने इन लोगों के पास से 56,170 रुपये नकद, आठ मोबाइल फोन, एक कार, छह मोटरसाइकिल, एक ऑटो रिक्शा और अन्य सामान जब्त किया है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 9,23,000 रुपये है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में मूडबिदरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा इन्दु सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments