scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को मोइनुद्दीन चिश्ती के ‘उर्स’ के मौके मुबारकबाद दी

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को मोइनुद्दीन चिश्ती के ‘उर्स’ के मौके मुबारकबाद दी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को लोगों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के ‘उर्स’ के मौके मुबारकबाद दी और सभी के जीवन में खुशहाली एवं शांति की कामना की।

मोदी ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू को एक ‘चादर’ भी भेजी, जिसे उनकी तरफ से अजमेर में सूफी संत की प्रसिद्ध दरगाह पर चढ़ाया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, “ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के अवसर पर मुबारकबाद। सभी के जीवन में खुशहाली और शांति आये।”

वहीं, रिजिजू ने ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें मोदी उन्हें एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी को अजमेर दरगाह के लिए चादर देते नजर आ रहे हैं।

रिजिजू ने लिखा, “यह भाव भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत और सद्भाव एवं करुणा के स्थायी संदेश के लिए उनके (मोदी) गहरे सम्मान को दर्शाता है।”

सूफी संत की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में उनकी दरगाह पर हर साल उर्स आयोजित किया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी अजमेर दरगाह के लिए हर साल चादर भेजते रहे हैं।

भाषा पारुल राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments