scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजेके लक्ष्मी सीमेंट को विलय योजना के लिए शेयर बाजारों से मंजूरी मिली

जेके लक्ष्मी सीमेंट को विलय योजना के लिए शेयर बाजारों से मंजूरी मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) प्रमुख शेयर बाजारों एनएसई और बीएसई ने तीन अनुषंगी कंपनियों के जेके लक्ष्मी सीमेंट में विलय को मंजूरी दे दी है।

विलय की योजना के अनुसार, तीन अनुषंगी कंपनियों अर्थात उदयपुर सीमेंट वर्क्स, हंसदीप इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडिंग, और हाईड्राइव डेवलपर्स एंड इंडस्ट्रीज का जेके लक्ष्मी सीमेंट में विलय हो रहा है।

जेके लक्ष्मी सीमेंट ने बीएसई को दी गई नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि बीएसई और एनएसई ने एक जनवरी, 2025 के अपने पत्रों के माध्यम से प्रस्तावित योजना के लिए ‘कोई प्रतिकूल अवलोकन’ या ‘अनापत्ति’ के साथ सूचीबद्धता विनियमों के विनियमन 37 के तहत आवश्यक अपने अवलोकन पत्र जारी किए हैं।’’

31 जुलाई, 2024 को जेके लक्ष्मी सीमेंट के बोर्ड ने विलय योजना को मंजूरी दे दी थी, जो समूह संरचना को सरल बनाएगी और सीमेंट और सीमेंट उत्पादों के व्यवसाय पर केंद्रित एक संयुक्त इकाई होने के लिए इसे और अधिक व्यावसायिक रूप से सार्थक बनाएगी।

उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (यूसीडब्ल्यूएल) के लिए, इसके शेयरधारकों को कंपनी में उनके द्वारा रखे गए प्रत्येक 100 शेयरों के लिए जेके लक्ष्मी सीमेंट के चार शेयर प्राप्त होंगे।

हरी झंडी देते हुए, शेयर बाजारों ने पक्षकारों को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण की जयपुर पीठ के समक्ष कंपनियों के बारे में सभी विवरण प्रकट करने का निर्देश दिया है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments