scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमखेलऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट पर 228 रन, भारत पर 333 रन ही बढ़त बनाई

ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट पर 228 रन, भारत पर 333 रन ही बढ़त बनाई

Text Size:

मेलबर्न, 29 दिसंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को यहां दूसरी पारी में नौ विकेट पर 228 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 333 रन तक पहुंचाया।

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार जबकि मोहम्मद सिराज तीन विकेट चटकाए।

दिन का खेल खत्म होने पर नाथन लियोन 41 जबकि स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों अंतिम विकेट के लिए 55 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 70 जबकि कप्तान पैट कमिंस ने भी 41 रन की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 479 रन के जवाब में भारतीय टीम 369 रन ही बना पाई थी।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments