scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमदेशमप्र के गुना में 16 घंटे के बचाव अभियान के बाद बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया

मप्र के गुना में 16 घंटे के बचाव अभियान के बाद बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया

Text Size:

भोपाल, 29 दिसंबर (भाषा) मध्य प्रदेश के गुना जिले में 140 फुट गहरे बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय बच्चे को 16 घंटे के बचाव अभियान के बाद रविवार को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सुमित मीणा नाम का बच्चा गुना जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर पिपलिया गांव में शनिवार शाम करीब पांच बजे बोरवेल में गिर गया था। पिपलिया गांव राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आता है।

अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाहर निकाला गया।

गुना के पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लड़के को जीवन रक्षक प्रणाली पर रखकर राघौगढ़ के एक अस्पताल ले जाया गया।

बच्चे की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि इस बारे में चिकित्सक ही जानकारी दे पाएंगे।

राघौगढ़ के कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने घटनास्थल से फोन पर बात कर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि बचावकर्मियों ने रातभर काम किया और गड्ढे और बोरवेल के बीच एक समानांतर गड्ढा खोदकर लड़के तक पहुंचने का प्रयास किया। गुना के जिलाधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चा करीब 39 फुट की गहराई में फंसा हुआ था। बोरवेल करीब 140 फुट गहरा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि बोरवेल में पानी नहीं आया था, इसलिए उसे ढका नहीं गया था।

शनिवार देर शाम भोपाल से पहुंची राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने बचाव अभियान में मदद की।

सुमित के परिवार के सदस्य तब घबरा गए जब उन्होंने उसे काफी देर तक नहीं देखा।

एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि जब उसकी तलाश की गई तो पता चला कि वह बोरवेल में गिर गया है।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments