scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमराजनीतिमनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में भाजपा रही सुर्खियों में, कांग्रेस ने की दरकिनार किए जाने की शिकायत

मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में भाजपा रही सुर्खियों में, कांग्रेस ने की दरकिनार किए जाने की शिकायत

अंतिम संस्कार में केवल दूरदर्शन के कैमरों को अंदर जाने दिया गया, जिसमें ज्यादातर भाजपा नेता ही दिखाई दे रहे थे. कांग्रेस ने सरकार की आलोचना की, पुलिस अधिकारी ने गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा और परिवार की चिंताओं का हवाला दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: राजनीति में एक पुरानी कहावत है: ‘न जाने ऊंट किस करवट बैठेगा’. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की शवयात्रा के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ.

शनिवार सुबह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय से निगमबोध घाट के लिए सिंह की शवयात्रा के रवाना होने के दौरान राहुल गांधी और कई वरिष्ठ नेता सेना के ट्रक में पार्थिव शरीर के साथ खड़े थे, जबकि सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे एक अलग वाहन में पीछे-पीछे चल रहे थे. कांग्रेस ने किसी तरह सेना के ट्रक में अपना एक कैमरामैन बैठा लिया.

शवयात्रा के शमशान की ओर बढ़ने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘‘जब तक सूरज चांद रहेगा, मनमोहन आपका नाम रहेगा’’ और ‘‘मनमोहन सिंह अमर रहें’’ जैसे नारे लगाए.

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कई कैबिनेट मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति — जिनमें भूटान नरेश और मॉरीशस के विदेश मंत्री शामिल थे — निगमबोध घाट पर मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपस्थित लोगों में से कई लोगों से हाथ मिलाते हुए देखा गया.

और बस तभी कुछ बदल गया.

अंतिम यात्रा के साथ आए किसी भी मीडियाकर्मी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. केवल दूरदर्शन के कैमरों को ही अंतिम संस्कार स्थल तक पहुंचने दिया गया. हालांकि, कांग्रेस ने अंतिम संस्कार की रस्मों का लाइवस्ट्रीम करने में कामयाबी हासिल की क्योंकि उसका एक कैमरामैन सेना के ट्रक में सवार होकर स्थल तक पहुंचने में कामयाब रहा.

निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार स्थल के अंदर मीडियाकर्मियों को जाने की अनुमति नहीं दी गई | फोटो:प्रवीण जैन/दिप्रिंट
निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार स्थल के अंदर मीडियाकर्मियों को जाने की अनुमति नहीं दी गई | फोटो:प्रवीण जैन/दिप्रिंट

लेकिन दूरदर्शन के लेंस से इस ऐतिहासिक दृश्य में ज़्यादातर सत्ताधारी पार्टी के चेहरे ही नज़र आए.

राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मौजूद दूसरे कांग्रेस नेताओं की झलकियां बहुत कम और दूर-दूर तक नज़र आईं.

ऐसा लगा जैसे कांग्रेस ने नहीं, बल्कि भाजपा ने अपना कोई बड़ा नेता खो दिया है.

दोपहर में प्रियंका गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में सरकार पर “संकीर्ण मानसिकता” का आरोप लगाते हुए लिखा, ‘‘आज सुबह डॉ मनमोहन सिंह जी के परिवारजनों को चितास्थल पर जगह के लिए मशक्कत करते, भीड़ में जगह पाने की कोशिश करते, और जगह के अभाव में आम जनता को परेशान होते और बाहर सड़क से ही श्रद्धांजलि देते देखकर ये महसूस हुआ.’’

बाद में कांग्रेस ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सिंह का राजकीय अंतिम संस्कार “अनादर और कुप्रबंधन का चौंकाने वाला प्रदर्शन” था.

एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि दूरदर्शन के अलावा किसी भी समाचार एजेंसी को अंतिम संस्कार का प्रसारण करने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके परिणामस्वरूप कैमरे मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर केंद्रित रहे और “डॉ मनमोहन सिंह के परिवार को बमुश्किल कवर किया गया”.

खेड़ा ने यह भी आरोप लगाया कि डॉ. सिंह के परिवार के लिए केवल तीन कुर्सियां ​​सामने की पंक्ति में रखी गईं. कांग्रेस नेताओं को उनकी बेटियों और अन्य परिवार के सदस्यों के लिए सीटों की व्यवस्था के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी.

खेड़ा ने लिखा, “राष्ट्रीय ध्वज को उनकी विधवा को सौंपे जाने या गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान प्रधानमंत्री और मंत्रियों ने खड़े होने की ज़हमत नहीं उठाई. अंतिम संस्कार की चिता के आसपास परिवार को पर्याप्त स्थान नहीं दिया गया क्योंकि एक ओर सैनिकों ने जगह घेर रखी थी. अंतिम संस्कार की रस्में निभाने वाले पोतों को चिता तक पहुंचने के लिए जगह के लिए संघर्ष करना पड़ा.”

उन्होंने आगे कहा, “अमित शाह के काफिले ने शव यात्रा को बाधित कर दिया, जिससे परिवार की गाड़ियां बाहर रह गईं. गेट बंद कर दिया गया और परिवार के सदस्यों को ढूंढकर वापस अंदर लाना पड़ा. जनता को अंदर आने से रोका गया और वह बाहर से ही कार्यक्रम को देखने पर मजबूर रही.”

कांग्रेस नेता ने कहा कि राजनयिक कहीं और बैठे थे, इसलिए वह कैमरों पर दिखाई नहीं दे रहे थे. “चौंकाने वाली बात यह है कि जब भूटान के राजा खड़े थे, तब प्रधानमंत्री खड़े नहीं हुए.”

उन्होंने आरोप लगाया कि अंतिम संस्कार का पूरा क्षेत्र तंग और खराब तरीके से व्यवस्थित था, जिससे जुलूस में शामिल कई लोगों के लिए जगह नहीं बची.

प्रतिबंधों के बारे में पूछे जाने पर, दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, “रक्षा मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को मौखिक रूप से सूचित किया था कि मीडिया को अंदर न आने दिया जाए. यह कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनज़र और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किया गया था क्योंकि समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. इसके अलावा, डॉ. सिंह के परिवार को लोगों के चिता के पास जाने को लेकर संदेह था, जिसे सुरक्षा तैनाती योजना तैयार करते समय ध्यान में रखा गया था.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए कांग्रेस के अनुरोध पर छिड़ा विवाद, सुखबीर बादल ने की केंद्र की आलोचना


 

share & View comments