scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशदिल्लीः अवैध रूप से नशीला इंजेक्शन मेफेन्टरमाइन बेचने वाली महिला पकड़ी

दिल्लीः अवैध रूप से नशीला इंजेक्शन मेफेन्टरमाइन बेचने वाली महिला पकड़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के केएम पुर क्षेत्र में बिना दवा पर्चे या लाइसेंस के अवैध रूप से मेफेन्टरमाइन नामक नशीला इंजेक्शन बेचने के आरोप में 35 वर्षीय एक महिला को पकड़ा गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि महिला के घर से 60 ऐसे इंजेक्शन जब्त किये गये।

एक बयान के अनुसार 26 दिसंबर को एक गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा के ‘एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स’ (एएनटीएफ) और दिल्ली मादक पदार्थ विभाग की एक संयुक्त टीम ने कोटला मुबारकपुर में एक समन्वित अभियान चलाया।

बयान में कहा गया है कि इस दौरान निधि नामक महिला को बिना उचित लाइसेंस के अवैध रूप से जिम जाने वालों को मेफेन्टरमाइन इंजेक्शन बेचने के आरोप में पकड़ा गया है।

बयान के अनुसार अधिकारियों का मानना है कि महिला निधि इन इंजेक्शन के अवैध वितरण में शामिल थी जोकि बिना दवा के पर्चे के बेचे जा रहे थे।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) भीष्म सिंह ने बताया कि जब निधि के आवास पर छापा मारा गया तो वहां से मेफेन्टरमाइन के करीब 60 इंजेक्शन बरामद हुए।

सिंह ने कहा कि इस मामले में मादक पदार्थों की तस्करी वाले किसी बड़े गिरोह के शामिल होने का पता लगाने को लेकर भी जांच की जा रही है।

पुलिस ने कहा कि निधि का पूर्व में अपराध का रिकार्ड नहीं है। हालांकि, अवैध रूप से मादक पदार्थों के भंडारण और बिक्री की उसकी गतिविधियों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेष रूप से युवाओं को लेकर एक बड़ा खतरा पैदा कर दिया है।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments