scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमखेलअन्वय द्रविड़ ने केएससीए वार्षिक पुरस्कारों में अंडर-14, विजय मर्चेंट ट्रॉफी जीती

अन्वय द्रविड़ ने केएससीए वार्षिक पुरस्कारों में अंडर-14, विजय मर्चेंट ट्रॉफी जीती

Text Size:

बेंगलुरु, 28 दिसंबर (भाषा) भारत के पूर्व कोच और कप्तान राहुल के बेटे अन्वय द्रविड़ ने शनिवार को यहां केएससीए वार्षिक पुरस्कारों के दो वर्गों में शीर्ष सम्मान प्राप्त किया।

अन्वय को राज्य के लिए विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2023-24 में सर्वाधिक रन बनाने के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया।

विकेटकीपर-बल्लेबाज अन्वय ने अंडर-16 टूर्नामेंट में चार अर्द्धशतकों के साथ पांच मैचों में 45 की औसत से 357 रन बनाए।

वह विजया क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए अंडर-14 राज्य लीग टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे जिससे उन्होंने पुरस्कार जीता।

सलामी बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी को कूच बेहार ट्रॉफी 2023-24 में सर्वाधिक रन बनाने के लिए पुरस्कार मिला जिसमें कर्नाटक ने मुंबई को हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

चतुर्वेदी इस साल की शुरुआत में शिमोगा में मुंबई के खिलाफ खिताबी मुकाबले में नाबाद 404 रन बनाकर टूर्नामेंट के फाइनल में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।

चतुर्वेदी ने 358 रन का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जो भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने बनाया था।

टूर्नामेंट में चतुर्वेदी ने आठ मैचों में 79.50 की औसत से दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 795 रन बनाए थे।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments