scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमदेशबांग्लादेशी घुसपैठियों की गिरफ्तारी के बाद कोलकाता में सुरक्षा बढ़ाई गई

बांग्लादेशी घुसपैठियों की गिरफ्तारी के बाद कोलकाता में सुरक्षा बढ़ाई गई

Text Size:

कोलकाता, 28 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के मध्य हिस्से से दो बांग्लादेशी घुसपैठियों की गिरफ्तारी के बाद नए साल के पहले यहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने यह जानकारी दी।

वर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस होटल और अतिथिगृहों पर निगरानी रख रही है तथा उनके प्रबंधन से उनके कर्मचारियों की भी पृष्ठभूमि की जांच करने को कहा गया है।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘कोलकाता पुलिस के समय पर हस्तक्षेप के कारण हाल ही में (दो बांग्लादेशी घुसपैठियों की) गिरफ्तारी संभव हो सकी है। हमारे लोग तलाश में लगे हुए हैं।’

उन्होंने कहा कि नये साल की पूर्व संध्या और नये साल के दिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कोलकाता में 4,500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

वर्मा ने कहा कि भीड़ पर नजर रखने के लिए निगरानी टावर स्थापित किए गए हैं तथा यातायात पुलिस शराब पीकर और लापरवाही से वाहन चलाने वालों को रोकने के लिए सतर्क रहेगी।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments