scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशट्रक की कार से टक्कर में दो लोगों की मृत्यु, दो घायल

ट्रक की कार से टक्कर में दो लोगों की मृत्यु, दो घायल

Text Size:

बाराबंकी (उप्र), 28 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के महमूदाबाद मार्ग पर शनिवार शाम सिलेंडर भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी जिससे इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर स्थित सागर पब्लिक स्कूल के निकट हुआ। बहराइच जिले के हर्दी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी राम प्रताप तिवारी, उनके पुत्र चुनऊ तिवारी, नाती आनंद बाजपेई और नाती के दोस्त नीरज बाजपेई के साथ दवा लेने लखनऊ जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि हादसे में चारों लोग घायल हो गए।

सूचना पर बड्डूपुर और कुर्सी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया और स्थिति गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया जहां उपचार के दौरान राम प्रताप तिवारी (800 और नीरज बाजपेई (33) की मौत हो गई।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। मामले की जांच की जा रही है। दो घायलों का उपचार किया जा रहा है।

भाषा सं राजेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments