scorecardresearch
Tuesday, 31 December, 2024
होमदेशमाकपा ने सरकार से किसान समूहों के साथ तुरंत बातचीत शुरू करने की मांग की

माकपा ने सरकार से किसान समूहों के साथ तुरंत बातचीत शुरू करने की मांग की

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत की ओर इशारा करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शनिवार को कहा कि सरकार को तुरंत किसान संगठनों के साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए।

डल्लेवाल फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी समेत किसानों की मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर हैं।

उच्चतम न्यायालय ने डल्लेवाल को अस्पताल ले जाने के लिए मनाने के सिलसिले में पंजाब सरकार को शनिवार को 31 दिसंबर तक का समय दिया।

माकपा ने एक बयान में कहा, ‘‘वरिष्ठ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य स्थिति बेहद गंभीर है। यह विरोध एमएसपी को कानूनी समर्थन और ऋण माफी के लिए किसान आंदोलन की वैध मांग के लिए है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘सभी मांगें केंद्र सरकार से संबंधित हैं, जो इस मामले में हस्तक्षेप न करके इस स्थिति के लिए पूरी तरह जिम्मेदार है। देशभर के किसानों में व्यापक चिंता और अशांति है।’’

माकपा पोलित ब्यूरो ने मांग की कि सरकार किसानों के साथ बातचीत शुरू करे।

बयान में कहा गया, ‘‘पोलित ब्यूरो मांग करता है कि केंद्र सरकार को सभी किसान संगठनों और उनके संयुक्त मंच के प्रतिनिधियों के साथ तुरंत बातचीत शुरू करनी चाहिए ताकि उनकी लंबे समय से लंबित मांगों का समाधान किया जा सके।’’

भाषा

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments